जालंधर : एशिया हॉकी वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज जालंधर के तीन खिलाड़ी मनप्रीत, मनदीप और वरुण गुरुद्वारा साहिब मे नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। इस दौरान मीठापुर वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ सबका स्वागत किया। हॉकी खिलाड़ियों का कहना था कि हमें बहुत ज्यादा खुशी है बहुत सालों बाद हम भारत के लिए गोल्ड लेकर आये। हमारी कोशिश है कि हम लोग इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और भारत के लिए गोल्ड मेडल लाते रहेंगे।