Jalandhar के फिल्लौर में 23 लाख रुपये की लूट, बैंक में कलेक्शन जमा कराने जा रहे थे टोल प्लाजा के कर्मचारी

101
0

फिल्लौर/जालंधर, पंजाब के फिल्लौर से 23 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। यह लूट फिल्लौर टोल प्लाजा के कर्मचारियों से की गई। जानकारी के अनुसार, टोल प्लाजा के कैशियर सुदागर बोलेरो गाड़ी से पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए जा रहे थे। तभी पांच युवकों ने बोलेरो गांड़ी के आगे अपनी कार लगा दी। लुटेरे ड्राइवर और कैशियर से 23 लाख रुपये लूटकर भाग गए। बोलेरो के ड्राइवर ने बताया कि लुटेरों ने पहले अपनी गाड़ी आगे लगाई और फिर हथियार दिखाकर धमकाया। लूट की वारदात के तुरंत बाद फिल्लौर के SHO हरजिंदर सिंह और DSP जगदीश राज मौके पर पहुंचे। ड्राइवर और कैशियर से बातचीत से पता चला कि लूटपाट करने वाली गाड़ी फगवाड़ा की तरफ गई है। डीएसपी फिल्लौर ने कहा कि गाड़ी का नंबर पता चल गया है, लुटेरों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।