लुधियाना के हाईवे रोड पर दौलत कॉलोनी के बाहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार चालक ने पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान किए कार लेकर भागने में कामयाब हो गया। जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप मैनेजर और कर्मचारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह छह बजे की है, एक कार सवार मारुति स्विफ्ट में पेट्रोल डलवाने आया था। तेल भराने के बाद जब कर्मचारी ने कार की खिड़की में हाथ डालकर पैसे मांगे तो कार चालक ने गाड़ी भगा दी। वहीं पैसे मांग रहे कर्मचारी को भी घसीटा गया। बड़ी मुश्किल से कर्मचारी का हाथ शीशे से बाहर आया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
कर्मचारी ने यह भी बताया कि उसके पैर में रोड पड़ी है जिस की वजह से वह भाग नहीं सका, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कार का नंबर और कार भगाने का वीडियो कैद हो गया। पंप मालिकों की ओर से दरेशी थाने में लिखित शिकायत दी गयी है। दो दिन बाद भी न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही आरोपी पकड़ा गया।