आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

Terrorist-module-ca-busting

59
0

मोहाली : एसएसओसी मोहाली ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।

डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने लक्षित हमलों को टाल दिया है। पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल के 2 गुर्गों का भंडाफोड़ किया, जिसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा और यूएसए स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासिया का समर्थन प्राप्त था।

डीजीपी यादव ने आगे बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने गिरफ्तार साथियों के पास से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद की है। उन्होंने दावा किया कि यह पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को सुरक्षित और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।