पठानकोट के भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ बहुत ही सतर्कता से अपनी ड्यूटी निभा रही है। बीती रात बीएसएफ द्वारा बॉर्डर पर घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है। बीएसएफ द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की डिटेल सभी एजेंसियों को भेजी गई। उसके बाद बीएसएफ द्वारा बॉर्डर से पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति का मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है लेकिन पुलिस उसका मेडिकल करवाकर इसके घर और घर से जुड़ी बाकी जानकारी इकट्ठा कर रही है।