जालंधर : करतारपुर के पास बन रहे जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे के बोर मे शनिवार को गिरे सुरेश को रेस्क्यू टीम ने 45 घंटे के बाद बाहर निकाल लिया है। हालांकि सुरेश की बोरवेल के अंदर ही मौत हो चुकी थी। NHAI और NDRF की टीम द्वारा लगातार ररेस्क्यू का काम किया जा रहा था लेकिन मिट्टी नरम होने की वजह बहुत ज्यादा समय लग रहा था। जिस वजह से सुरेश बोरवेल में दम घुटने की वजह से मर गया।
बोरवेल में फसे Suresh को 45 घंटे के बाद निकाला गया बाहर, रेस्क्यू के दौरान हुई मौत
suresh-stuck-in-borewell-for-45-hours