विकसित भारत के लिए भाजपा को वोट दें : सनी शर्मा

59
0

विकसित भारत के लिए भाजपा को वोट दें : सनी शर्मा

जालंधर 29 मई ( ) भाजपा स्पोर्टसल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने कहा मोदी जी ने जो 10 साल में देश के लिए जो किया है ना कोई प्रधानमंत्री कर सकता है और ना ही कोई सोच सकता है मोदी जी का विजन 2047 है कि भारत किस तरह का दिखे उसके लिए मोदी जी काम कर रहे हैं सनी ने कहा 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान पर थी मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर की बन गई है और जिस ढंग से मोदी जी देश के लिए काम कर रहे हैं और बहुत से बुद्धिजीवी लोग का कहना है हमारा देश की दुनिया की भारत देश तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है मोदी जी के कार्यकाल में ₹1 का भी कोई भ्रष्टाचार नहीं है और 2014 से पहले हर एक मंत्री कांग्रेस की सरकार में घोटाले के इल्जाम थे मोदी जी ने जो देश के लिए किया है आज 2014 से पहले एक भी बंदे भारत ट्रेन नहीं थी आज 41 वंदे भारत ट्रेन चल रही है राम मंदिर का निर्माण मोदी जी के कार्यकाल में हुआ 370 तोड़ी गई मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक का कानून रद्द किया पंजाब के लिए 1984 के जो दंगा दंगे के दोषी थे उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोल श्री गुरु नानक देव सच्चे पाशा जी का 550 साल मनाया गया पुरी पूरे देश में नहीं पूरी दुनिया में बनाया गया और बड़े स्तर पर मनाया गया. छोटे साहबजादो का बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया गया सनी ने कहा देश के अच्छे भविष्य के लिए भाजपा को वोट दें और मोदी जी को फिर से एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं।