Sukhbir Singh Badal ने पंजाबियों से अपील की; पंजाब की आवाज शिरोमणी अकाली दल का करें समर्थन

53
0

रायकोट :  शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाबियों से पंजाब की आवाज-शिरोमणी अकाली दल का समर्थन करने और दिल्ली की मध्यमार्गी पार्टियों को हराने की अपील की है ताकि पंजाब और पंजाबियों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। पंजाब बचाओ यात्रा के रायकोट और जगराओ चरण के दौरान, दोनों हलकों में हजारों लोग अकाली दल अध्यक्ष के स्वागत के लिए सड़कों पर आए और जोरदार समर्थन दिया। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ अकाली दल पंजाब को सबसे पहले रखने और राज्य के हितों की रक्षा करने के लिए जाना जाता है, दिल्ली की पार्टियां हमेशा पंजाबियों के साथ भेदभाव करने के लिए जानी जाती हैं।’’