किसानों ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ियां रोक कर रोष प्रर्दशन किया। किसानों का कहना है कि अगर हमें प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करने का आश्वासन मिलता है तो हम आंदोलन को खत्म कर देंगे। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सुखविंदर सिंह सबरा ने बताया कि सरकार के साथ कई बार उनकी बात हो चुकी है। अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इसके साथ ही गुरदासपुर के पास एक गांव में एक पुलिस अधिकारी की ओर से किसानों के साथ और एक महिला के साथ मारपीट की गई। जो कि बहुत ही निंदनीय काम है। इसी के विरोध में आज पंजाब भर में 10 शहरों में रेल रोक कर प्रदर्शन किया जा रहा है।