एस.टी.एफ. को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

62
0

जालंधर : शहर में शराब तस्कर के खिलाफ एस.टी.एफ. टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि एफएसटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार गांव संगे जागीर थाना नूरमहल में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार जब उक्त गांव में रेड की और वहां पर एक घर व स्कार्पियो को घेरा डाला। जिसके बाद घर के बाथरूम से 15 पेटियां अवैध शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दलजिंद्र निवासी नकोदर के रूप में हुई है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।