मुक्तसर : पंजाब के मुक्तसर के वकील वीरिंदर सिंह संधू और उनके साथी शलिंदर सिंह नीटा को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के मामले मे बड़ी खबर सामने आई है। मुक्तसर के एसएसपी हरमनबीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए एसपी (डी) रमनदीप सिंह भुल्लर और मुक्तसर के थाना सदर में सीआईए स्टाफ के प्रभारी रमन कुमार कंबोज को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले की जांच डीएसपी (एच) को सौंपी गई है।
SSP मुक्तसर ने वकील को प्रताड़ित करने वाले इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
ssp-muktsar-harassed-lawyer