खेल मंत्री मीत हेयर ने कनिका आहूजा को भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर दी बधाई

sports-minister-meets-hair-ne-kani

48
0

चंडीगढ़: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मंगलवार को क्रिकेटर कनिका आहूजा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई दी और आगामी एशियाई खेलों में उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की। आज यहां पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कनिका आहूजा से मुलाकात करते हुए मीत हेयर ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार चुने जाने पर बधाई दी। पटियाला की रहने वाली 20 वर्षीय कनिका पहले भारत ए, घरेलू क्रिकेट में पंजाब और डब्ल्यूपीएल में बैंगलोर के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं।

मीत हेयर ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पंजाब की महिला खिलाड़ी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देयोल और तानिया भाटिया के बाद अब कनिका ने भारतीय टीम में जगह बनाकर पंजाब का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार पंजाब को खेलों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और कनिका आहूजा को शामिल किया गया है। हरलीन देयोल स्टैंड बाई खिलाड़ी हैं. खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। एशियाई खेलों में भारतीय खेल टीम में पंजाब के खिलाड़ियों की बड़ी संख्या है। पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

कनिका आहूजा के साथ बातचीत करते हुए, मीत हेयर ने खेल में उनकी शुरुआत और अभ्यास के कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर कनिका के कोच कमल संधू और क्रिकेट हब एकेडमी के डायरेक्टर हरजोत बाजवा भी मौजूद थे, जहां कनिका ने प्रैक्टिस शुरू कर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की।