जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का।

7561-2

172
0

जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे।
सी .जे .एस .पब्लिक स्कूल में 1 अगस्त ,2023 को कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों के बीच इंटर हाउस टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल प्रबंधन कमेटी श्रीमती नीना मित्तल और स्कूल प्रधानाचार्य डॉ रवि सुता की देखरेख में करवाया गया। छात्रों का उत्साह देखने योग्य था। बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।खेल वास्तव में सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण गतिविधि है, विशेषरुप से बच्चों और युवाओं के लिए क्योंकि यह शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखता है।
इंटर हाउस टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेता है-
प्रथम स्थान – लवया IV मैरीगोलड ( कृष्ण हाउस)
द्वितीय स्थान -सचदीप सिंह IV लौटल ( मेघना हाउस)
तृतीय स्थान- शनाया IV मैरीगौलड ( गोदावरी हाउस)
स्कूल प्रबंधक कमेटी श्रीमती नीना मित्तल और प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती रवि सुता ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने छात्रों को बताया कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।