‘एनिमल’ का गाना ‘अर्जन वैली’ हुआ रिलीज, फैंस को आ रहा पसंद

173
0

मुंबई: फिल्म ‘एनिमल’ का गाना अर्जन वैली रिलीज हो गया है।संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।फिल्म ‘एनिमल’ का गाना अर्जन वैली रिलीज कर दिया गया है।इस गाने को भूपिंदर बब्बल ने गाया है जबकि मनन भारद्वाज ने कंपोज किया है।फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी।फिल्म एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।