जम्मू में आज मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी: रंग-बिरंगी लाईटों से सजे मुरलीधर के मन्दिर

Jammu-will-be-celebrated-today-sh

127
0

जम्मू: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जम्मू महानगर में भव्य शोभा यात्र का आयोजन किया गया। ये शोभा यात्र गीता भवन परेड से शुरू हुई और जम्मू महानगर के पुराने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी जिनमें शालामार रोड, इंदिरा चौक, हरि मार्किट, रघुनाथ बाजार , ओल्ड हास्पिटल रोड, पुरानी मंडी, लिंक रोड, जैन बाजार, चौक चबूतरा, पक्का डंगा, मोती बाजार व अन्य बाजार शामिल है। ये शोभा यात्र श्री सनातन धर्म सभा जम्मू शाखा द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें शहर के विभिन्न समाजिक, धार्मिक संगठनों ने भाग लिया और अपनी-अपनी झांकियां प्रस्तुत की।

इस शोभा यात्र में भजन मंडिलयां भी शामिल हुई और भगवान श्री कृष्ण के मधुर भजन गाए। सुन्दर ढंग से सजाए गए थे बाजार : शोभा यात्र के मार्ग को बाजार एसोसिएशनों द्वारा बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था व जगहजगह लंगरों की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया था। शोभा यात्र की सफलता के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस ने बड़े ही बेहतर इंतजाम किए हुए थे और सभी विभागों जिसमें पी.डी.डी , पी.एच.ई , पुलिस , जे.एम.सी , ट्रैफिक पुलिस , स्वास्थय विभाग ने आपस में मिलजुल कर काम किया।

जिन धार्मिक , समाजिक संगठनों ने इस शोभा यात्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया उनमें श्री रणबीरेश्वर मन्दिर वैलफेयर कमेटी, दीवान मन्दिर नाटक समाज मंडली सहित अन्य शामिल थे। सनातन धर्म नाटक समाज मंडली के चैयरमेन युद्धवीर सेठी भी वार्ड संख्या: 10 के पार्षद अनिल मासूम तथा अन्य के साथ इस भव्य शोभा यात्र में शामिल हुए और सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी।