जालंधर में देर रात तीन बजे एक्टिवा पर जा रही शिव सेना नेता की बेटी ने सड़क पर खड़े युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

Jalandhar-at-late-night-three-o'clock

135
0

जालंधर, : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। नकोदर के अंतर्गत पड़ते कंगसाबू में देर रात शिव सेना नेता की बेटी ने एक्टिवा से सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। एक्टिवा की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे युवक के सिर में गहरी चोटें लगी और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कंगसाबू के रहने वाले राकेश कुमार (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने शिव सेना नेता की बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कंगसाबू में सोमवार रात एक धार्मिक कार्यक्रम था, जिसमें राकेश शामिल होने गया था। रात करीब तीन बजे वह कार्यक्रम के पास ही सड़क पर खड़ा था कि तेज रफ्तार एक्टिवा पर आई नेता की बेटी ने उसे टक्कर मार दी। उसे तुरंत अरमान अस्पताल लेकर गए, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।