Jawan Song Zinda Banda: ‘पठान’ फिल्म के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की इस साल की दूसरी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर फैंस क्रेजी है. जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज हो गया है जिसमें शाहरुख खान जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस फिल्म के गाने को रिलीज करने का ऐलान किंग खान ने सोमवार की सुबह ही कर दिया था. तब से फैंस इस गाने के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे.
‘जवान’ फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda Song) रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहरुख खान इतने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं कि फैंस उन्हें गाने में देखकर गदगद हो रहे हैं. खबरों की मानें तो शाहरुख खान के इस गाने पर 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस गाने में कई शहरों से 1000 डांसर्स शामिल हुए हैं. इस गाने को शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर ही रिलीज किया है.