SGPC अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने की पाकिस्तान में तीर्थयात्रियों पर लगाए गए शुल्क को खत्म करने की मांग

sgpc-president-harjinder-dhami-ne-k

73
0

लुधियाना : एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर धामी लुधियाना के जीएनई कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए जहां राज्य सरकार को प्रयास करना चाहिए, वहीं हम सभी को मदद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी भी इसमें अहम योगदान दे रही है। उन्होंने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के बीच हुई झड़प की निंदा की है। इसके अलावा एसजीपीसी पेशावर में सारागढ़ी के निर्माण को लेकर प्रयास कर रही है और इस स्थल के निर्माण को लेकर सरकार के साथ समन्वय कर रही है। इसके अलावा उन्होंने करतारपुर साहिब में संगत की संख्या कम करने को लेकर भी पाकिस्तान सरकार और भारत सरकार से मांग की है कि यह शुल्क सरकार द्वारा लगाया गया है। अगर इसे खत्म कर दिया जाए और दोनों देशों का यह रास्ता खोल दिया जाए तो संगत को दर्शन से वंचित नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है।