घां मंडी के नजदीक ईश्वर नगर में गोलियां चलने पर इलाक़े में फैली सनसनी

Ghan-Mandi-Near-Ishwar-Nag

109
0

जालंधर: महानगर के घां मंडी के नजदीक ईश्वर नगर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। गोलियां चलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने गोली चलने की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है