Seema Haider: प्रेम दीवानी या जासूस पाकिस्तानी? पाक सिम और टूटा मोबाइल खोलेंगे राज! इस रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी

seema-haider-love-addict-or-spy-pa

164
0

नई द‍िल्‍ली. पाक‍िस्‍तानी सीमा हैदर और सच‍िन मीणा के प्रेम प्रसंग और कथ‍ित शादी के मामले में क‍ितनी सच्‍चाई है, इसको लेकर उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के साथ कई केंद्रीय एजेंस‍ियां जांच पड़ताल में जुटी हैं. जांच एजेंस‍ियां सीमा हैदर के टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस पर खास फोकस क‍िए हुए हैं. अब तक जांच एजेंस‍ियों के हाथ कई अहम और बड़े सुराग भी लगे हैं. अब सूत्र बताते हैं क‍ि जांच एजेंस‍ियों को सीमा हैदर के पास से बरामद टूटे मोबाइल फोन और पाकिस्तानी सिम  से बड़ी उम्मीदें हैं.

सूत्र बताते हैं क‍ि सीमा हैदर जब भारत में दाखिल हुई थी तो पुलिस को उसके पास से एक हरे रंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ था जोक‍ि टेक्‍नो कैमन   कंपनी का था. वहीं पाकिस्तानी नंबर वाली बरामद स‍िम जोंग कंपनी की थी. इसके अलावा पुलिस ने 3 मोबाइल फोन और बरामद किए थे.

सभी को फॉरेसिंक जांच  के लिए एनसीआर में ही भेजा गया है. पाकिस्तानी सिम के डिलीट हुए कॉन्टेक्ट और वॉट्सऐप चैट को रिकवर करना ही एजेंसियों का पहला मकसद है. सूत्रों के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने की उम्मीद है जिसके बाद जांच की अगली दिशा तय होगी.

फॉरेंसिक रिपोर्ट में उन सभी डेटा को रिकवर कर लिया जाएगा जो डिलीट हो चुका है. इसके साथ ही कुछ वॉट्सऐप ग्रुप और चैट्स डिलीट किए गए हैं, इन्हें कब और क्यों डिलीट किया गया था, क्या ये काफी समय पहले डिलीट किए गए या सीमा के भारत में दाखिल होने से पहले हटाए गए हैं. इन सब मामलों की गहनता से जांच करने पर काम क‍िया जा रहा है. लेक‍िन इन सभी की रिकवरी होने के बाद ही सीमा हैदर से उन चैट्स पर सवाल जवाब होंगे.

सीमा हैदर से बरामद इन सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को यूपी पुलिस ने फॉरेंसिक लैब भेजा है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार अब सभी एजेंसियों को भी है. इन रिपोर्ट्स के मिलने के बाद ही जांच टीमें अपनी फाइनल रिपोर्ट शासन को भेजेंगी.