Gurdaspur में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, बच्चों को आईं मामूली चोटें

school-full-of-kids-in-gurdaspur

107
0

गुरदासपुर : गुरदासपुर में बुधवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस हरदान गांव के पास सड़क किनारे पलट गई और पास के खेतों में पलट गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बस में सवार बच्चों को मामूली चोटें आईं। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह एक निजी स्कूल की बस गांव से बच्चों को लेकर आ रही थी। जब वह हरदान गांव के पास पहुंची तो बारिश और कीचड़ के कारण सड़क के किनारे टूट गए थे। इस कारण जैसे ही बस सड़क के किनारे पहुंची तो अचानक खेतों में पलट गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसा होते ही मौके पर राहगीरों ने पलटी हुई बस से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला। वहीं इस हादसे को लेकर बच्चों के परिजनों का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की गलती के कारण हुआ है। उनका कहना है कि इस बस ड्राइवर को अक्सर गंदे तरीके से बस चलाने से रोका जाता था। घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को देने के बजाय करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर सूचना दी और बस का चालक मौके से फरार हो गया।