पूज्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने की राम चर्चा
फगवाड़ा के संतों ने पहुंच कर श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद
फगवाड़ा : सर्व सनातन सेवा समिति की ओर से श्री राम चर्चा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अरोड़ियां तालाब, मेहली गेट में किया गया जिसमें पूज्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने राम चर्चा तथा भगवान राम के भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। केवट की कथा सुनाते हुए उन्होंने ‘मेरी नईया में लक्ष्मण राम, गंगा मईया धीरे बहो’ भजन सुना कर जहाँ लोगों को आत्म विभोर किया वहीं शबरी कथा के दौरान उन्होंने ‘मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’ भजन से माहौल को राम मय बना दिया। इससे पूर्व फगवाड़ा के प्रसिद्ध भजन गायक सौरव और गर्ष ने हरिनाम संकीर्तन द्वारा श्रद्धालुओं को बांधे रखा। उन्होंने जब ‘जिनके हृदय में राम नाम बंद है, उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है’ और’ श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ भजन सुनाए तो राम भक्त मस्ती में झूम उठे। उसके बाद उन्होंने हरी नाम की ऐसी धुन छेड़ी कि हरि भक्तों ने नाचना शुरू कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता पूर्व पार्षद अनुराग मानखंड व उनकी पत्नी तथा सर्व सनातन सेवा समिति के चेयरमैन राजु आनंद व उनकी पत्नी ने ज्योति पूजन की रस्म अदा करके की जिसके उपरांत सर्व सनातन सेवा समिति के चेयरमैन राजु आनंद एवं सदस्यों द्वारा झंडे की रस्म अदा की गई। फगवाड़ा के हदियाबाद स्थित शंकरनाथ पर्वत मठ से श्री स्वामी अखंडानंद पर्वत जी महाराज, पंच मुखी हनुमान मंदिर, कोलां वाला तालाब के महंत श्री गंगोत्री दास महाराज तथा नंगली निवासी कुटिया वाले बाई जी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए विशेष तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। पूज्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने डाॅ. संजीव सरोया को सम्मानित किया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर हाजिर हुए तथा उन्होंने प्रभु राम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आप नेता डॉ. संतोष गोगी, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन मल्ली, शिव सेना अखंड भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मेहता, राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, जिला प्रधान रमन नेहरा, समाज सेवक विकास कोछड़, शिव सेना बाल ठाकरे के नेता इंद्रजीत करवल, हिंदू सुरक्षा समिति के दीपक भारद्वाज हैप्पी, जिम्मी करवल, समाज सेवक कमल अरोड़ा, विश्व हिंदू परिषद के हरि कृष्ण दुग्गल, बजरंग दल से हर्ष भल्ला, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुख्य सचिव विनायक पराशर, सर्व शक्ति सेना के राजेश शर्मा, पंकज चड्ढा, नरेश कुमार, राज कुमार राजू, दीपक शास्त्री, प्रदीप शर्मा, सर्व सनातन सेवा समिति के प्रधान रोहित सीरा, तरुण खोसला, राजू आनंद, इंद्र गगन, सनी मदान, रोहित मल्होत्रा, रोहित पुरी, गौरव मेहरा, तरुण मेहरा, सुजल आनंद, जतिन मल्होत्रा, वंश सूती, रोहन शर्मा, कुनाल शर्मा, मिनाल शर्मा, मोहित गुप्ता, लक्की, सिद्धार्थ अरोड़ा, अश्वनी कुमार, नक्ष सीरा, धीरज सीरा, कमेश ढींगरा, पुनीत शर्मा तथा अभिनंदन सुत्ती, भी उपस्थित थे।