Sariya Cement Priceके दाम में इन दिनों आई भारी गिरावट, देखिये सभी राज्यों के भाव। हर कोई यही चाहता है कि उसका घर सपनों के महल जैसा हो. एक तरफ जहां लगातार हर चीज पर महंगाई बढ़ती जा रही है. अब ऐसे में नया घर बनवाना काफी मेहनत और चुनौतीपूर्ण हो गया है. लेकिन इस खबर में हम आपको एक खुशखबरी देने वाले हैं. वो खुशखबरी है कि अगर आप भी अपने सपनों का घर बनवाने की तैयारी में है. तो आप आपको घर में लगने वाली चीजें बहुत सस्ते दामों में मिलने वाली है.
Sariya Cement Priceहर चीज के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जो लोग अभी घर बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। इस मौके को ध्यान में रखते हुए अब वह कम कीमत में अपना घर तैयार कर सकते हैं। क्योंकि अब सरिया सीमेंट की कीमतों में थोड़ी राहत मिली है। तो आप अपना सपनो का महल बना सकते है।
Sariya Cement Price : थोड़े-थोड़े रेट हर चीज पर बढ़ गये हैं। हर व्यक्ति का एक दिली सपना होता है कि वह अपने जीवन के सफर में अपने लिये और अपने परिवार के लिये एक सुंदर सा और स्वर्ग जैसा घर, मकान बनवाये। जिसमें वह और उसका परिवार खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर सके। लेकिन बढ़ती वर्तमान की इस महंगाई में अब घर, मकान बनवाना भी कोई छोटा काम नहीं है, बल्कि अब यह काम बढ़ा ही कठिन हो गया है।
Sariya Cement Price : सीमेंट और सरिया की कीमतों में कई दिनों से कमी दर्ज की जा रही है। जिसकी एक वजह सीमेंट, सरिया के बाजार में मंदी और अचानक इस बिना मौसम के बरसात से भी इनकी कीमतों में कमी हुई है। जिसके बाद सीमेंट के कीमत करीब 360 से 380 रूपए प्रति बोरी चल रही है। वहीं सरिया की कीमत की बात करे तो 60 हजार से 70 हजार रु के करीब है। आइये जानते है अलग-अलग कंपनी के पहले सीमेंट और फिर सरिया की कीमत।