नई दिल्ली, महाराष्ट्र में शिवसेना के दो धड़े होने के बाद राज्य की सियासत गरमाई हुई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) और बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है। उद्धव गुटे के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सामने अजीब मांग रख दी है।संजय राउत ने यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक चिट्ठी लिखी है। संजय राउत ने यूएन को लिखे पत्र में कहा कि 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ के रूप में मान्यता दी जाए। राउत ने कहा कि जैसे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी तरह से 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ मनाया जाना चाहिए।
शिवसेना के स्थापना दिवस पर अलग-अलग जगह कार्यक्रम
इससे पहले, 19 जून को शिवसेना का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट ने अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम किया। बता दें कि शिवसेना में दो फाड़ के बाद पार्टी का नाम एवं निशान ‘तीर-धनुष’ शिंदे धड़े को आवंटित किया गया था। वही, उद्धव ठाकरे धड़े का नाम शिवसेना (यूबीटी) रखा गया था।