SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी में की नई नियुक्तियाँ, देखे सूचि

68
0

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष एस सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी में निम्नलिखित नियुक्तियाँ की है। जिसमें सुरजीत सिंह पहलवान श्री अमृतसर साहिब ( Urban) के अध्यक्ष और लाधे से राजविंदर सिंह राजा श्री अमृतसर (ग्रामीण) के अध्यक्ष बने।फकीर सिंह कॉलोनी के एस दिलबाग सिंह को विधानसभा क्षेत्र अमृतसर (west) का प्रभारी नियुक्त किया गया।एस गुरप्रीत सिंह रंधावा को विधानसभा क्षेत्र अमृतसर (East) का प्रभारी नियुक्त किया गया। कैप्टन बिक्रमजीत सिंह शौरया चक्कर शिरोमणि अकाली साल के प्रवक्ता बनाएं गए हैं।