RR vs SRH Live Score: राजस्थान बना टॉस का बॉस, संजू ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

62
0

RR vs SRH Live Score Update: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला जाएगा। राजस्थान पर हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने बदलाव किए हैं।

बता दें कि राजस्थान पर हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वहीं, सनराइजर्स वे पूरे टूर्नामेंट में अभी तक केवल तीन ही मुकाबले जीते हैं।

मुंबई इंडियंस और गुजरात के हाथों हार के बावजूद रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में अंतिम चार में अपनी जगह बनाए हुए है। उसने अभी तक 5 मैच जीते हैं, जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स की तो उनकी टीम ने अभी तक केवल 3 मैच जीते हैं। वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

RR vs SRH की प्वेइंग इलेवन

राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन , जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, मुरूगन अश्विन, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, संदीप शर्मा

हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हेनरी क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यान्सन, विकरांत शर्मा, मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

07:12 PM, 07 May 2023
RR vs SRH Live Score: दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हेनरी क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यान्सन, विकरांत शर्मा, मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन , जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, मुरूगन अश्विन, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, संदीप शर्मा

07:07 PM, 07 May 2023
RR vs SRH Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। संजू सैमसन ने कहा कि हम वापसी करने को बेताब हैं।