सलमान खान को रोनाल्डो ने किया इग्नोर! जानिए क्या है Viral Video का सच…सामने आई नई फोटो

salman khan ko ronaldo

79
0

नेशनल : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जहां इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं वहीं अभिनेता पर अब नई गॉसिप शुरू हो गई है। दरअसल सलमान खान हाल ही में रियाद, सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच एक मुक्केबाजी का मैच देखाने पहुंचे थे। वहां पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज भी मौजूद थीं।

सोशल मीडिया पर सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है उसमें कहा जा रहा है कि रोनाल्डो ने सलमान कान को इग्नोर किया। वीयरल वीडियो में दिक रहा है कि सलमान खड़े हैं और उनके पास से रोनाल्डो निकल जाते हैं, वह सलमान की तरफ देखते भी नहीं।

इसी वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि रोनाल्डो एक ग्लोबल स्टार है और हो सकता है कि इतनी भीड़ में उनकी नजर सलमान कान पर नहीं गई हो। हालांकि इसी बीच एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि रोनाल्डो और सलमान खान हंसते हुए बातें कर रहे हैं। बता दें कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दिवाली पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में हैं।