पटियाला : दिन-ब-दिन लूटपाट और चोरी की घटनाओं से पटियाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पटियाला के सेंट पीटर स्कूल के बाहर दिनदहाड़े चेन छीनने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे महिला डॉ. जसलीन कौर दुकान से सामान लेकर बाहर आ रही थी तभी मोटरसाइकिल पर आया लुटेरा चेन छीनकर भाग गया। जब उसने महिला की चेन खींची तो महिला नीचे गिर गई जिससे महिलाओं को कई चोटों भी आई।
पटियाला में दिनदहाड़े लूट, महिला की सोने की चेन चुराकर लुटेरा फरार
patiala-in-daylight