Punjab Police में फेरबदल, IPS और PPS अधिकारियों के हुए Transfer

54
0

पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए IPS और PPS  अधिकारी का तबादला किया गया है।

सरकार द्वारा 1 IPS और 1 PPS अधिकारी को बदला गया है। आदेशों के मुताबिक लुधियाना और अमृतसर के ADCP का तबादला किया गया है। अभिमन्यू राणा को    ADCP लुधियाना से ADCP अमृतसर और प्रभजोत सिंह (PPS) ADCP को अमृतसर से ADCP लुधियाना लगाया गया है।