Rapid Rail: दिल्ली-NCR में रैपिड रेल सेवा जल्द शुरू होने वाली है. मेरठ से दिल्ली के बीच ये देश की पहली रैपिड रेल होगी मेट्रो के मुकाबले तेज रफ्तार वाली रैपिड ट्रेन में स्टॉपेज की संख्या कम होगी.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम जल्द ही, दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को निर्धारित समय से पहले ही शुरू करने तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का ऐसा नेटवर्क तैयार कर रहा है
स्टेशनों में ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी होंगे. आरआरटीएस ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. वहीं, दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.