Raj Kundra ने Shilpa Shetty को ट्विटर में Message कर मचा दिया तहलका

raj-kundra-created-a-message-to-shilpa-shetty-on-twitter

111
0

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इन दिनाें काफी चर्चा में हैं। राज कुंद्रा के जेल जाने पर शिल्पा शेट्टी काे बहुत सी मुश्किलाें का सामना करना पड़ा हैं, लेकिन अब खबर आ रही हैं, कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी एक-दूसरे से आलग हाेने वाले हैं। ये हम नहीं बल्कि राज कुंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर एक ट्वीट किया हैं, जिसने हर तरफ हलचल मचा दी है। उन्होंने लिखा, हैं, कि ‘हम अलग हो गए हैं और कृपया इस मुश्किल पीरियड में हमें टाइम दें।’

इस ट्वीट में राज कुंद्रा ने ये साफ नहीं किया हैं, कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं। उनका ये रिश्ता खत्म हाेने वाला हैं, या फिर वह काेई मजाक कर रहे हैं। ये सब सवाल इस ट्वीट को देखने के बाद उठ रहे हैं। खेर ये वक्त आने के बाद ही पता चलेंगा की सच क्या हैं। राज कुंद्रा काे ये काेई मजाक हैं या फिर आने वाली फिल्म प्रमोट करने का तरीका है।

बता दें, साेशल मीडिया में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जुड़ाें काे बेहद पंसद किया जाता हैं, इन दाेनाें ने अपनी लाइफ में बहुत से उतरा-चढ़वा देखें हैं। राज कुंद्रा की फिल्म UT69 आने वाली हैं। इसका ट्रेलर 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ था।