श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद Rahul Gandhi ने की बर्तनों की सेवा

shri-darbar-sahib-in-the-head

56
0

अमृतसर : कम सुरक्षा के साथ दरबार साहिब पहुंचे राहुल गांधी ने माथा टेकने के बाद बर्तन साफ किए। संगत को परेशानी न हो इसके लिए राहुल गांधी बेहद कम सुरक्षा के साथ दरबार साहिब पहुंचे। एक विनम्र श्रद्धालु की तरह राहुल गांधी ने दरबार साहिब में माथा टेका, माथा टेकने के बाद बर्तन साफ ​​किए।

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि कोई भी उनके साथ आने की जहमत न उठाए, ये उनका निजी दौरा है। सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी ने पंजाब पुलिस और एनएसजी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे यथासंभव कम सुरक्षा तैनात करें ताकि संगत को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसकी पुष्टि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने की। उधर, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने भी ट्वीट कर कहा कि यह राहुल गांधी का निजी दौरा है और किसी को उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए।