जिला गुरदासपुर की मंडियों में 630519 मीट्रिक टन की खरीद : DC Vishesh Sarangal

50
0

गुरदासपुर: डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देशानुसार जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद निर्बाध रूप से जारी है और कल शाम तक जिले की मंडियों में 630519 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि कल शाम तक जिले की मंडियों में 641320 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से 630519 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। एजेंसी वाइज खरीद का विवरण देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि कल शाम तक खरीद एजेंसी पनग्रेन ने 169320 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 160448 मीट्रिक टन, पनसप ने 151369 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन ने 116941 मीट्रिक टन, एफ.सी.आई. 18311 मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 14130 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है।

उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदे गए गेहूं का भुगतान भी साथ-साथ किया जा रहा है और कल शाम तक शत-प्रतिशत किसानों को 1381.33 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि मंडियों से खरीदी गई गेहूं की फसल की 70 प्रतिशत से अधिक लिफ्टिंग हो चुकी है जबकि बाकी की लिफ्टिंग भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कल शाम तक 444950 मीट्रिक टन का उठाव हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद निर्बाध रूप से जारी है।