पठानकोट में खुला पंजाब का पहला, नार्दर्न रेलवे का दूसरा रेल कोच रैस्टोरैंट

68
0

फरोजपुर : रेलवे ने स्टेशन पर ही अपने यात्रियों को बेहतर भोजन की सुविधा प्रदान करने के लिए फिरोजपुर रेल मंडल के माध्यम से यात्रियों को बड़ा तोहफा प्रदान किया है, जिसके तहत रेलवे ने पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रैस्टोरैंट का शुभारंभ किया है। रेलवे की ओर से पठानकोट में पंजाब राज्य का पहला एवं उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल का दूसरे रेल कोच रैस्टोरैंट का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर शुभारम्भ किया गया। इसे पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के रेल परिसर में स्थापित किया गया है, इसे रैस्टोरैंट ऑन व्हील्स या रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सैप्ट के तहत बनाया गया है।

यह रैस्टोरैंट आधुनिक साजसज्जा से युक्त है, जिसमें यात्री स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे, यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा 5 वर्षों के लिए होगी, इस रेल कोच रैस्टोरैंट का संचालन अमरजीत सिंह द्वारा किया जाएगा। इस वातानुकूलित रैस्टोरैंट में यात्री स्टेशन पर ही शानदार खान-पान की सुविधा ले सकेंगे।