Punjab के CM मान ने ‘मानव सेवा दिवस’ के अवसर पर भाई घनैया जी को हृदय से किया नमन

punjab-ke-cm-honored-human-service-day

222
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘मानव सेवा दिवस’ के अवसर पर भाई घनैया जी को हृदय से नमन करते हुए ट्वीट किया। जिस दौरान उन्होंने कहा- दशम पातशाह धन गुरु गोबिंद सिंह जी के सच्चे सेवक… भाई घनैया जी, विनम्रता, दया और त्याग की महान आत्मा… जिन्होंने सिख इतिहास में सेवा भावना की एक अनूठी और अनोखी मिसाल कायम की और यह मिसाल कायम रहेगी जीवित दुनिया के दिल… आज ‘मानव सेवा दिवस’ के अवसर पर मैं भाई घनैया जी को हृदय से नमन करता हूँ।