चंडीगढ़। पंजाब में विजीलैंस ब्यूरो बढ़े एक्शन की तैयारी में है। विजीलैंस ब्यूरो ने पंजाब भ्रष्ट तहसीलदारों और उनके सहयोगियों की लिस्ट तैयार कर ली है।
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा तैयार की गई सूचि सार्वजनिक हो गई है। विजीलैंस ब्यूरो ने सीएम दफ्तर को भ्रष्ट तहसीलदार, नायब तहसीलदार व उनके सहयोगियों की बाईनेम लिस्ट तैयार करके कार्रवाई के लिए भेजी है।
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि फील्ड में एकत्र इनपुट्स के मुताबिक रैविन्यू विभाग की तरफ से जमीन और प्रोपर्टी की रजिस्ट्रीयां करवाने आने वाले लोगो से रिश्वत इकट्ठी करने के लिए वसीकानवीस और प्राईवेट व्यक्ति रखे गए हैं।
# रिश्वत लेने के बाद उन्हें दस्तावेजो के ऊपर कोड लिखने जैसे तरीके अपनाए जा रहे हैं। वसीका नवीस या प्राईवेट व्यक्ति द्वारा रिश्वत लेने के संबंधित तहसीलदार तक रिश्वत उसी दिन पहुंच जाती है।
#इसके अतिरिक्त कमर्शियल प्रॉपर्टी को रिहायशी दिखा कर शहरी प्रापर्टी को देहात एरिया की दिखा कर सरकार को अष्टाम डियूटी का लॉस किया जाता है।
#कई केसों मे एजैंट, प्रापर्टी डीलर तथा कोलोनाईजरों की अनधिकृत कालोनियों की रजिस्ट्रीयां बिना एनओसी के कर दी जाती है।
#जिससे आम लोगों की रजिस्ट्रीयां में एनओसी की जरूरत न भी हो, उन्हें एनओसी न होने का डरावा देकर रिश्वत वसूली जाती है।
#कई केसों में इंतकाल मंजूर करने के लिए तहसीलदार की तरफ से पटवारी के साथ मिलकर रिश्वत ली जाती है।