24 दिन पहले Canada गए पंजाबी नौजवान की मौत

punjabi-naujawa-went-to-canada-24-days-ago

113
0

फिरोजपुर के हलका जीरा से 24 दिन पहले कनाडा गए पंजाबी नौजवान की मौत होने की दुखद खबर सामने आई है। मृतक नौजवान का नाम 32 वर्षीय प्रिंस अरोड़ा है, जो कनाडा के सरी में रह रहा था। मौत की खबर सुन परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार गली दोधियांवाली जीरा के सतीश कुमार अरोड़ा का बेटा प्रिंस अरोड़ा 3 अगस्त को कनाडा गया था और रविवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उनकी पत्नी दो साल पहले वीजे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई थी और पिछले 3 अगस्त को उसने अपने पति को कनाडा का पेपर भेजा था। पिछले शनिवार को उसने अपने परिवार वालों से फोन पर बात भी की थी। रो-रोकर बुरा हाल है।