Punjab: World Cup मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार; भारी मात्रा में नकदी और मोबाइल फोन बरामद

102
0

पठानकोट। पठानकोट पुलिस ने विश्व कप (World Cup) मैचों पर अंतरराज्यीय स्तर पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की ओर से पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सट्टेबाजी की जा रही थी।

आरोपितों की पहचान सन्नी महाजन उर्फ सन्नी निवासी काजियां मोहल्ला, वरिंदर जोशी उर्फ बिट्टा निवासी अबरोल नगर, पठानकोट, कामेश्वर उर्फ रिंटू निवासी नजदीक पंजाब महल मोहल्ला, पठानकोट, साहिल महाजन व अनूप शर्मा उर्फ अब्बू निवासी जिंदरियां मोहल्ला, पठानकोट, बलविंदर सिंह निवासी प्रीत नगर, पठानकोट, राहुल गोसाईं निवासी सेखां बाजार, तेल वाली गली, जालंधर, गोविंद गिरी कोठे मनवल केउथन, जिला तोशारा, काठमांडू, नेपाल के रूप में हुई है।