लुधियाना : पंजाब पुलिस और एसटीएफ ने अब नशे के सौदागरों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अब सिर्फ नशा तस्करों पर ही नहीं बल्कि उनके उन रिश्तेदारों पर भी मुकदमा चल रहा है जिनके नाम पर उन्होंने संपत्ति खरीदी है। 4 जिलों की रेंज द्वारा 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की गई हैं, जिनकी जल्द ही नीलामी की जाएगी। जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा सात मामलों में करीब 5 करोड़ की संपत्ति और एसटीएफ द्वारा 3 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यहां तक कि ड्रग तस्कर ने अपने भाई के नाम से, पत्नी के नाम से अपने रिश्तेदारों के नाम से जो संपत्ति ली है, पुलिस ने उसका ब्यौरा हासिल कर उसे कुर्क कर लिया है।
लुधियाना रेंज में चार जिले शामिल हैं जिनमें लुधियाना, जालंधर, नवांशहर और रूपनगर शामिल हैं। जिनमें से पुलिस ने एक साल में एनडीपीएस एक्ट के तहत 758 मामले दर्ज किए हैं, 1 हजार 37 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 13 किलो हेरोइन, 2 हजार किलो चुरा पोस्त, 160 किलो अफीम बरामद हुई है। इसके अलावा करीब 1 लाख 40 हजार नशीली गोलियां भी बरामद की गईं। जिसकी पुष्टि इन चारों जिलों के आईजी रेंज और एसटीएफ प्रभारी आईपीएस कौस्तुभ शर्मा ने साझा की है।