Punjab News: डीसी ऑफिस में इन दिनों नहीं होगा काम, कर्मचारी यूनियन की हड़ताल

punjab-news-not-in-dc-office-these-days

59
0

पंजाब। Punjab News: पंजाब भर में डी.सी. दफ्तर के कर्मचारियों की यूनियन ने बड़ा ऐलान किया है खबर है कि वह 10 से 12 जुलाई तक कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। उनका कहना है कि अब तक पिछले 2 वर्षों से ग्रेड-2 की पदोन्नतियां, सीनियर सहायक की सीधी भर्ती पर पदोन्नत करना, सीनियर सहायक व नायब तहसीलदार पदोन्नति कोटा 25 प्रतिशत पर करना व अलग-अलग मांगें नहीं मानी गई हैं।

उनका कहना कि 6 जून को बैठक हुई थी जिसमे हमने अपनी सभी मांगो को सारकर के सामने रखा था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते हमने 2 दिन तक कलम छोड़ हड़ताल करने का फैसला लिया हैं। पदोन्नति व अन्य मांगों को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है।