Punjab News: राम भरोसे आरटीए कार्यालय, 23 लोगों का काम कर रहे आठ कर्मचारी; लोग हो रहे परेशान

70
0

रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी लुधियाना दफ्तर में लगभग 20 हजार लोगों की विभिन्न अप्रूवल पेंडिंग पड़ी है। ऐसे में यह दफ्तर लोगों के लिए सुविधा की जगह दुविधा का केंद्र बन चुका है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी लुधियाना दफ्तर इन दिनों राम भरोसे ही चल रहा है। इस दफ्तर में 23 स्वीकृत पद हैं लेकिन यहां आरटीए सहित कुल आठ कर्मचारी पक्के तौर पर काम करते हैं। बुधवार दोपहर को यहां पर सिर्फ एक स्टेनो ही अपने कमरे में दिखाई दिया। अन्य कर्मचारियों के दफ्तर के बाहर ताले लटक रहे थे। यह सिलसिला केवल बुधवार का नहीं है।

बीते काफी दिनों से लगातार यहां के हालात कुछ इसी तरह के बने हुए है। इस कारण लगभग 20 हजार लोगों की विभिन्न अप्रूवल पेंडिंग पड़ी है। ऐसे में यह दफ्तर लोगों के लिए सुविधा की जगह दुविधा का केंद्र बन चुका है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। लुधियाना आरटीए दफ्तर में कुल आठ कर्मचारी पक्के तौर पर काम करते है। इनके अलावा दो डाटा एंट्री आपरेटर डीसी रेट पर काम करते है।

बुधवार की दोपहर यहां पर सिर्फ स्टेनो गुरप्रीत सिंह ही अपने कमरे में बैठे दिखाई दिए। रोचक बात यह थी इनका तबादला भी अमृतसर हो चुका है। इसलिए वह भी अपने रिलीव होने का इंतजार करते दिखे। उनका भी पब्लिक डीलिंग से कोई लेना-देना नहीं था। पुराने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरका तबादला हो चुका है। इसलिए उनकी जगह पर अरुण कुमार को चार्ज दिया गया है।

वह भी बुधवार को दफ्तर जरूर पहुंचे थे, लेकिन अभी उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी है। इसके अलावा दफ्तर में आरटीए आफिस के बाहर एक सेवादार दीपक बैठा हुआ था। इसे भी अपने स्तर पर रखा हुआ है। दफ्तर के बाहर लगे ताले को देखकर लोगों मायूस होकर वापस लौट रहे थे। प्रतिदिन इतने आते है आवेदनआरटीए दफ्तर में प्रतिदिन विभिन्न सेवाएं लेने के लिए लगभग 13 सौ आवेदन किए जाते है।

इसमें प्रतिदिन 120 पक्के लाइसेंस के लिए लोग आवेदन करते है। इसके अलावा पक्के लाइसेंस को रिन्यू करवाना, डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज, सरनेम चेंज और बायोमैट्रिक बदलाव संबंधित 250 आवेदन आते है। नई आरसी के लिए प्रतिदिन 300 आवेदन आते है। इसके साथ आरसी ट्रांसफर, डुप्लीकेट, लोन कैंसिल, लोन एंट्री, रिन्यूअल संबंधी 300 आवेदन अलग से होते है। कमर्शियल गाड़ियों के नए परमिट और रिन्यू करवाने के लिए 100 आवेदन लोग यहां करते है। व्हीकल फिटनेस और पासिंग के लिए लगभग 150 आवेदन हर रोज यहां होते है।