Punjab : माइक्रोसाफ्ट सर्वर के ठप्प होने से लोगों में मचा हड़कंप, जानें कौन सी सेवाएं हुई प्रभावित

43
0

पंजाब डैस्क : पूरे देश में जहां आज माइक्रोसाफ्ट सर्वर के ठप्प होने से हड़कंप मच गया वहीं पंजाब में भी इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के ठप्प होने से पंजाब में बैंक व एयरपोर्ट की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं, जिस कारण हवाई यात्रा करने वाले लोगों व बैंक सर्विस लेने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खबर तो यह भी मिल रही है कि अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित होने से यात्री खासे परेशानी में है तथा जल्द से जल्द इस सर्वर के चालू होने के इंतजार में है ताकि वे समय से अपने अपने गंतव्यों तक पहुंच सके।

 बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के कारण पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है तथा पंजाब में भी कामकाज ठप हो गया है। इसकी बड़ी वजह यह है कि राज्य के तमाम बैंक, बिजनेस, एयरलाइन क्लाउड सर्वर पर निर्भर है। सर्वर में गड़बड़ी के कारण बड़े तकनीकी संकट का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं इस पूरे संकट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि, “हमारे स्पेशलिस्ट जल्द से जल्द हम समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, और अधिक अपडेट जल्द देंगे।