सोनी से पिछले दो दिनों से अमृतसर के सिविल लाइन थाने में विजिलेंस टीमें लगातार पूछताछ कर रही थीं। आय के स्रोत से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में विजिलेंस ने पिछले सप्ताह सोनी को गिरफ्तार किया था, लेकिन सोनी की खराब सेहत के कारण सोनी से पूछताछ नहीं हो सकी, जिसके कारण छुट्टी मिलते ही विजिलेंस ने सोनी को दो दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया। सुनवाई आज ख़त्म हो गई और अदालत ने आज की पेशी के बाद सोनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Punjab के Deputy CM OP Soni को आज Amritsar Court ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
punjab's-deputy-cm-op-soni-to-day-amritsar-court-given-14-days