Punjab Crime पंजाब के लुधियाना में युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव इंदिरा पार्क में पड़ा हुआ मिला। घटना का पता चलते ही एसीपी अशोक शर्मा थाना साहनेवाल पुलिस समेत मौके पर पहुंचे।
लुधियाना, ग्यासपुरा के सुआ रोड स्थित इंदिरा पार्क में युवक की तेजधार हथियारों के साथ हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव इंदिरा पार्क में पड़ा हुआ मिला। घटना का पता चलते ही एसीपी अशोक शर्मा थाना साहनेवाल पुलिस समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसीपी अशोक शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान मक्कड़ कॉलोनी गली नंबर 5 निवासी लालू के रूप में हुई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला था। यहां वह अपने छोटे भाई और पिता के साथ रहता था। उसके भाई छोटू ने बताया कि लालू करीब 4 महीने पहले काम की तलाश में लुधियाना आया था।
इन दिनों को एक फैक्ट्री में लेबर का काम कर रहा था। कुछ लोगों के साथ उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। वह लोग उसके पीछे लगे हुए थे। जिसके चलते लालू पिछले 2 दिन से कमरे में नहीं पहुंचा था। सोमवार सुबह मौका पाकर उन लोगों ने इंदिरा पार्क में लालू को घेर लिया।
तेजधार हथियारों से हमला करके उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। एसीपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस की टीमें बनाकर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक लैब टीम भी सुराग जमा कर रही है। शव से कुछ ही दूरी पर युवक की कटी हुई उंगली भी पड़ी बरामद की गई।