Punjab: शहीद नायक के घर पहुंचे CM मान, परिवार को वित्तीय सहायता के तौर पर सौंपा करोड़ का चैक

44
0

संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारतीय सेना में ड्यूटी दौरान शहीद हुए  सुरिंदर सिंह के परिवार को मंगलवार को वित्तीय सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

PunjabKesari

शहीद के परिजनों को चेक सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव डुडियां (मूनक) निवासी नायक सुरिंदर सिंह अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के कारण वह पहले यह चेक परिवार को नहीं सौंप सके थे. उन्होंने चुनाव आचार संहिता हटते ही परिवार को चेक सौंपने की अपनी सरकार की वचनबद्धता को पूरा किया है।