पटियाला के नए बस स्टैंड के नजदीक PRTC बस पलटी, मची चीख-पुकार; कई यात्री गंभीर रूप से घायल

57
0

पटियाला: पटियाला के नए बस स्टैंड के पास आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां पंजाब रोडवेज की एक बस पलट गई। पीआरटीसी बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, पंजाब रोडवेज की यह बस शिमला से बरनाला जा रही थी और बस पलटने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया है और यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल ले जा रहा है।