कैदी Kirpal Singh की Patiala जेल में हुई मौत, 5kg पोस्त मामले में था गिरफ्तार

prisoner-kirpal-singh-died-5kg-in-patiala-jail

108
0

पटियाला जेल में कैदी कृपाल सिंह की मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद परिवार की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। मृतक कृपाल सिंह की उम्र करीब 70 साल है। वह पटियाला के छपार सील का रहने वाला है और 5 किलो पोस्त मामले में जेल में था।

कृपाल सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और बहू और उनके 2 बच्चे हैं। 13 तारीख को सनौर पुलिस ने आरोपी कृपाल सिंह को 5 किलो पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वह पिछले 15 दिनों से जेल में था। कल सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर उनकी मौत हो गई और उसके बाद जब पुलिस प्रशासन राजिंदरा अस्पताल पहुंचा तो परिवार को सूचना दी गई लेकिन जब परिवार पहुंचा तो कृपाल सिंह की मौत हो चुकी थी।