जालंधर : भारी गर्मी के बीच कल महानगर में पावर कट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 22.05.2024 बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मुरम्मत कार्य के चलते 11 केवी मिठू बस्ती फीडर के अधीन आते इलाका मिठू बस्ती, जे.पी.नगर और आदर्श नगर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अतः इन इलाकों के लोगों को भारी गर्मी के बीच खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।