Ludhiana में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, मौके पर पहुंची पुलिस

land-dispute-in-ludhiana-two

132
0

लुधियाना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है, जिसकी कुछ सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं। दोनों पक्षों के नेताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा है। वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग का आरोप लगाया है। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है, हालांकि पुलिस ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस के मुताबिक जिस पक्ष पर फायरिंग का आरोप है उनके पास से किसी भी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिर भी हम पुलिस द्वारा मामले की तह तक जांच की जा रही हैं।