जालंधर के प्रसिद्ध काली माता मंदिर में वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस

55
0

जालंधर : प्राचीन काली माता मंदिर सोढल बीती रात मंदिर में चोरों द्वारा दान पत्र में से नकदी चोरी कर ली गई। इस घटना की सूचना देते हुए पंडित चंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि रोज की तरह रात पूजा कर मंदिर बंद कर वह सोने के लिए गए। रात तकरीबन दो बजे चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया।

PunjabKesari

पंडित भारत भूषण ने कहा कि जब वह सुबह उठे तो मंदिर के सभी दान पत्र टूटे हुए थे। सी.सी.टी.वी. कैमरे पहले ही बंद किए गए थे। दान पात्र से चोरी नकदी का अंदाजा नहीं किया जा सकता। चोरी की सूचना थाना 8 की पुलिस को दे दी गई है।  पुलिस मंदिर के बाहर के सभी दुकानदारों के लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।